



Chandra Bhushan Das Gaya: राजद के वरीय नेता शिवानंद तिवारी ने चुनाव आयोग के सदस्यों के चयन की प्रक्रिया को सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ के द्वारा बदलने की फैसले को स्वागत योग्य कदम बताया है। तिवारी ने कहा है कि अब चुनाव आयोग के सदस्यों का चयन सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार तीन सदस्यों की कमिटी द्वारा किया जाएगा. प्रधानमंत्री, लोक सभा में विरोधी दल या सबसे बड़े विरोधी दल के नेता तथा उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कमिटी के सदस्य होंगे. उन्होंने कहा है कि अभी तक चुनाव आयोग के सदस्य भारत सरकार द्वारा नामित होते थे.
सरकार द्वारा आयोग में सदस्यों की नियुक्ति पर हमेशा उँगली उठती रही है. इधर तो आयोग की विश्वसनीयता पर गंभीर शंका उठाई गई है. आयोग की अविश्वसनियता से चुनावों की निष्पक्षता पर भी संदेह होने लगता है. यह लोकतंत्र के लिए घातक स्थिति है. बहुत पहले से चुनाव आयोग के सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया को बदलने की माँग उठाई जा रही थी.
सुप्रीम कोर्ट के इस फ़ैसले से आयोग की विश्वसनीयता तो बढ़ेगी ही. साथ ही इस फ़ैसले के द्वारा सुप्रीम कोर्ट ने यह संदेश भी दिया है कि वह सरकार के दबाव में आने वाली नहीं है.