



23.1.23// गया भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अविनाश कुमार का अवैध संपत्ति की जांच के लिए गया मगध मेडिकल थाना अंतर्गत धरमसी बीघा निवासी संवेदक राजू कुमार उर्फ राजू यादव(मुखिया) ने जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम के साथ-साथ मुख्यमंत्री को आवेदन पत्र दिया है। प्रेषित पत्र में संवेदक राजू कुमार ने मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि कार्यपालक अभियंता अविनाश कुमार के द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से संवेदक से सांठगांठ कर पार्टनरशिप पर काम किया जाता है वहीं बिना निविदा के भी अपने चहेते संवेदको को काम देकर राशि की बंदरबांट की जाती है।

संवेदक राजू कुमार ने प्रेषित पत्र में उल्लेख किया है कि अविनाश कुमार अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अकूत संपत्ति का मालिक बन बैठे हैं जिसकी जांच आर्थिक अपराध इकाई से कराने हेतु मुख्यमंत्री को आग्रह किया है।
राजू कुमार संवेदक ने बताया कि कार्यपालक अभियंता के आश्वासन के बाद मैं गांधी मैदान स्टेडियम, गांधी मैदान मंडप तथा जिला पदाधिकारी कार्यालय के बाहर चारदीवारी का रंग रोगन एवं मरम्मती का कार्य किया हूं परंतु इसका भुगतान न कर 25% कमीशन की मांग पूर्व में किया जा रहा है, नहीं देने पर टेंडर कराने की धमकी दिया जाता है।
इस संबंध में कार्यपालक अभियंता अविनाश कुमार के मोबाइल पर संपर्क करना चाहा तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला।