सोनवर्षा गांव में बारात आये युवक को बदमाशों ने अगवा कर किया हत्या.

अभय कुमार रंजन
वारिसलीगंज (नवादा): वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सोनवर्षा ग्रामीण शिवनंदन महतो का 30 वर्षीय पुत्र पिंकू कुमार को बारात आये बदमाशो ने अगवाकर गांव से उतर बधार में ले जाकर हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया। घटना वारसलीगंज थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर पंचायत की सोनवर्षा गांव में सोमवार की मध्य रात की है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक का भाई श्रवण कुमार ने बताया कि अपसढ़ पंचायत की भवानी बीघा ग्रामीण सह मेरे रिश्ते का मौसेरा भाई राजीव कुमार की बारात रात साढ़े नौ बजे के करीब सोनवर्षा गांव पहुंची। आवभगत के बाद जयमाला कार्यक्रम हुआ। इस शादी में अगुआ की भूमिका में मेरे बड़े भाई पिंकू कुमार थे। जयमाला के दौरान सभी लोग अगुआ को बुलाना चाह रहे थे। तब उनके फोन पर कई कॉल किया गया। लेकिन रिसीव नहीं हुआ। लोगो को कुछ अनहोनी का शक हुआ। तब हम लोग भाई के मोबाइल पर रिंग करते हुए ढूंढने लगे। गांव से उतर बधार में मोबाइल फोन का रिंगटोन सुनाई पड़ा। जब मोबाइल मिला तो काफी मिट्टी लगा था। शक और गहरा हो गया, बधार में 25 गज बढ़ा तब पिंकू का जैकेट मिला। कुछ और आगे बढ़ने पर अर्धनग्न अवस्था में एक सिंचाई किया हुआ मिर्च के खेत में पिंकू की वॉडी पड़ा मिला। ललाट पर गहरा जख्म था। काफी खून निकल रहा था। ग्रामीण उसे जिंदा समझकर वारिसलीगंज पीएचसी लाया। जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया।

इस बाबत मृतक का छोटा भाई श्रवण कहते है कि मेरे भाई की हत्या बारात में आये भवानी बीघा गांव के तीन लोग तथा एक सोनवर्षा का युवक ने घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के पीछे पुरानी दुश्मनी थी। चार वर्ष पहले हत्यारो से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था घटना उसी का परिणाम बताया जा रहा है।  इस बाबत मृतक का भाई के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी अंकित करने प्रक्रिया की जा रही है। जबकि पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए सोनवर्षा ग्रामीण बासो महतो का पुत्र प्रभात कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही शेष आरोपियों की गिरफ्तारी को ले ताबड़तोड़ छापेमारी करने में जुटी है। 

संवाद प्रेषण तक घटना की प्राथमिकी अंकित नहीं हो सकी थी। 

दो बच्चों का पिता था मृतक:-

बारात में शामिल भवानी बीघा के बदमाशो ने समारोह स्थल से फोन कर पिंकू को बुलाकर बात करते बधार तरफ लेते गया। जहां चार बदमाशों ने उसकी बुरी तरह से पिटाई करते हुए पहले अर्द्धनग्न कर सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर शव को खेत में फेंककर भाग निकला। मृतक पिंकू की पत्नी का नाम शिला देवी है। उसे दो पुत्र एक सात एवं दूसरा आठ वर्ष का है। लोगो की माने तो घटना में शामिल सभी युवक सायबर क्राइम से जुड़ा है। 

स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल:-घटना बाद बारात वाले घर में शहनाई की जगह कोहराम मचने लगा। मृतक की मां, पत्नी एवं दोनों बच्चे का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। शादी वाले घर में भी शोक वयाप्त हो रहा है।

Total Views - 62

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer