जदयू नेता सुनील सिंह की हत्या का मास्टरमाइंड निकला अपने छोटे भाई की ही पत्नी:ssp

गया:-newsaaptak.live desk/- विगत दिनों जदयू नेता सुनील सिंह की हत्या जमीन विवाद को लेकर उनके छोटे भाई तेजप्रताप की पत्नी अंजली सिंह ने ही अपने मायके बालों तथा मानपुर के ही स्थानीय जमीन ब्रोकरों से मिलकर कराने का मामले का उद्भेदन गया पुलिस की एसआईटी ने की है।

JDU leader Sunil Singh photo

गया वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने गिरफ्तार अंजली सिंह एवम जहानाबाद पाली थाना क्षेत्र के इमलियाचक निवासी भाई रजनीश कुमार को मीडिया कर्मियों के समक्ष प्रस्तुत करते हुए बताया कि हत्या के बाद स्थानीय लोगों मैं चर्चा के उपरांत दोनों भाई बहन को गिरफ्तार किया गया एवं पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया है कि जमीन बंटवारे को लेकर जदयू नेता सुनील सिंह के छोटे भाई तेज प्रताप सिंह की पत्नी अंजली सिंह के बीच जमीन बटवारा का विवाद चल रहा था उसी विवाद के कारण सुनील सिंह की हत्या की साजिश रची गई थी। गिरफ्तार भाई की पत्नी अंजली सिंह एवं उसके भाई रजनीश सिंह को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

(मीडिया कर्मियों को संबोधित करते एसएसपी आशीष भारती)


उक्त घटना के संबंध में सुनील सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के बयान पर मुफस्सिल थाने में शनिवार को ही धारा 302, 120 बी व 34 सहित 27 आर्म्स एक्ट के तहत गोतनी अंजली सिंह गोतनी के भाई रजनीश सिंह भूसुंडा मोहल्ला के रहने वाले जमीन ब्रोकर भोला चौधरी नारायण नगर मोहल्ले के रहने वाले जमीन ब्रोकर नागेंद्र यादव एवं रजनीश कुमार सहित 12 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Press conference ssp Ashish bharti


घटना में नामजद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तथा सुपारी देने वाले व शुटरो की पहचान में एसआईटी की टीम जुटी हुई है। वजीरगंज कैंप के डीएसपी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित एसआईटी लगातार अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।


वहीं सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर नई दिल्ली से गया पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह विधान पार्षद अफाक अहमद ने रविवार को पीड़ित परिजनों से मुलाकात की तथा वरीय पुलिस पदाधिकारियों से बात कर जदयू नेता के घर पर हथियारबंद पुलिस कर्मियों की तैनाती की मांग की है।

Total Views - 189

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer