



गया:-newsaaptak.live desk/- विगत दिनों जदयू नेता सुनील सिंह की हत्या जमीन विवाद को लेकर उनके छोटे भाई तेजप्रताप की पत्नी अंजली सिंह ने ही अपने मायके बालों तथा मानपुर के ही स्थानीय जमीन ब्रोकरों से मिलकर कराने का मामले का उद्भेदन गया पुलिस की एसआईटी ने की है।

गया वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने गिरफ्तार अंजली सिंह एवम जहानाबाद पाली थाना क्षेत्र के इमलियाचक निवासी भाई रजनीश कुमार को मीडिया कर्मियों के समक्ष प्रस्तुत करते हुए बताया कि हत्या के बाद स्थानीय लोगों मैं चर्चा के उपरांत दोनों भाई बहन को गिरफ्तार किया गया एवं पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया है कि जमीन बंटवारे को लेकर जदयू नेता सुनील सिंह के छोटे भाई तेज प्रताप सिंह की पत्नी अंजली सिंह के बीच जमीन बटवारा का विवाद चल रहा था उसी विवाद के कारण सुनील सिंह की हत्या की साजिश रची गई थी। गिरफ्तार भाई की पत्नी अंजली सिंह एवं उसके भाई रजनीश सिंह को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

उक्त घटना के संबंध में सुनील सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के बयान पर मुफस्सिल थाने में शनिवार को ही धारा 302, 120 बी व 34 सहित 27 आर्म्स एक्ट के तहत गोतनी अंजली सिंह गोतनी के भाई रजनीश सिंह भूसुंडा मोहल्ला के रहने वाले जमीन ब्रोकर भोला चौधरी नारायण नगर मोहल्ले के रहने वाले जमीन ब्रोकर नागेंद्र यादव एवं रजनीश कुमार सहित 12 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
घटना में नामजद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तथा सुपारी देने वाले व शुटरो की पहचान में एसआईटी की टीम जुटी हुई है। वजीरगंज कैंप के डीएसपी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित एसआईटी लगातार अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
वहीं सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर नई दिल्ली से गया पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह विधान पार्षद अफाक अहमद ने रविवार को पीड़ित परिजनों से मुलाकात की तथा वरीय पुलिस पदाधिकारियों से बात कर जदयू नेता के घर पर हथियारबंद पुलिस कर्मियों की तैनाती की मांग की है।