



नवादा :सुनील कुमार// जिले के बुंदेलखंड ओपी क्षेत्र के पार नवादा स्थित युवक ने अपनी पत्नी की बेवफाई से तंग आकर आत्महत्या कर लिया है। पुलिस घटना की सूचना मिलने पर पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।
बता दें कि यह पूरा मामला मंगलवार का है, जहां पार नवादा के रहने वाले प्रमोद कुमार का 26 वर्षीय पुत्र टिंकल कुमार ने फांसी लगाकर अपनी जिंदगी को समाप्त कर लिया है।
वीडियो कॉल पर अपने प्रेमी से बात कर रही थी पत्नी तभी पति ने देखा
वहीं मृतक के परिजन ने कहा है कि युवक अपनी पत्नी से काफी दिनों से परेशान था। उनकी पत्नी को किसी गैर मर्द से अवैध संबंध था जिसको लेकर वह डिप्रेशन में चल रहा था। इसी को लेकर उसने अपनी जिंदगी को समाप्त कर लिया है। उन्होंने कहा कि 2 मई 2022 को विवाह हुई थी और कुछ दिन ठीक-ठाक चला, लेकिन लड़की को किसी अन्य युवक के साथ पूर्व से ही अवैध संबंध चल रहा था और वह वीडियो कॉल पर बात कर रही थी, एक दिन पति ने जब video call पर बात करते देख लिया और मना किया तो पत्नी स्वीटी कुमारी नहीं मानी और अक्सर दूसरे लड़का से बातचीत किया करती थी। यह सिलसिला पति को नागवार लगने लगा।
प्रतीकात्मक तस्वीर साभार गूगल
अंत में आजिज होकर सामाजिक लोक-लाज से पति ने फांसी के फंदे में लटक कर अपनी जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने कहा कि मृतक के परिजनों के दिए गए आवेदन के आधार पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।