अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का किशनगंज में हुआ भूमि पूजन

Newsaaptak.live/desk kishanganj:- अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा किशनगंज की धरती पर यादव महासभा का भुमि पुजन किया गया! इस अवसर जिला अध्यक्ष नीलमोहन जी की अध्यक्षता में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय सचिव श्यामनंदन कुमार यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय यादव, महिला प्रदेश अध्यक्षा, अंजनी यादव, युवा जिला अध्यक्ष विष्णुदेव यादव, मुरली मनोहर यादव पूर्णिया जवाहरलाल यादव, मुजफ्फरपुर, उमेश यादव (पुर्णिया), सुमित कमल पूर्णिया गुड्डू यादव अंजु यादव, समस्तीपुर , डाॅ जय जय राम यादव पूर्णिया जानकी यादव, वन्दना यादव, किशनगंज आकांक्षा यादव समस्तीपुर, ने शिरकत की !
इस आयोजन में संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बबन यादव, युवा अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष सज्जन कुमार सांवत जी जिला अध्यक्ष अभिषेक यादव, राम बहादुर यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष बृजनंदन यादव, अररिया के जिला युवा अध्यक्ष धनंजय यादव,जी और फिल्म अभिनेता सह गायक “राजीव सिंह यादव” जी भागलपुर, बिहार मीडिया प्रभारी राजेश यदुवंशी ने मुख्य रूप से भाग लिया!
इस भुमि पुजन कार्यक्रम के आयोजन के लिए किशनगंज के युवाओं की पूरी टीम ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया! भूमिदाता प्रमोद यादव जी की माता अनिता यादव जी, सबाली राय, जगदीश राय तथा ज्ञानचंद राय को सम्मानित किया गया! स्थानीय लोगों में सुदामा राय, कौशल किशोर राय ने एक एक लाख तथा सहयोग देवन राय ने 5 हजार रूपये का सहयोग किया


Total Views - 94

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer