होली में हुडदंगियों पर जिला प्रशासन की रहेगी पैनी नजर: एसडीएम

वारिसलीगंज (नवादा)अभय कुमार रंजन: रंगों का त्योहार होली एवं मुस्लिम समाज के लिए शब- ए- बरात में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर बुधवार को थाना परिसर में नवादा सदर अनुमंडल पदाधिकारी उमेश भारती एवं पकरीबरामा एसडीपीओ महेश चौधरी की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी समेत सैकड़ों की संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित हुए। उपस्थित लोगों के साथ होली और शब- ए- बारात पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने पर चर्चा की गई।

अनुमंडल पदाधिकारी उमेश भारती ने उपस्थित गणमान्य लोगों से दोनों त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सहयोग की अपील की। होली और शब-एबारात का त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ प्रेम पूर्वक मनाएं। किसी प्रकार के डीजे बाजा नहीं बजाना है। वाहन में अश्लील भोजपुरी गाना नहीं बजाना है।रंग- गुलाल का महापर्व होली को शांतिपूर्ण, शौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखें और इसकी सूचना प्रशासन को दें।

एसडीपीओ महेश चौधरी ने कहा कि शराबियों एवं हुड़दंगियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा को चिन्हित जगह पर पुलिस गश्ती तेज करने को कहा है। मौके पर अंचल इंस्पेक्टर संजीव कुमार अंचल राजस्व पदाधिकारी रोहित कुमार सहित दोनों समुदाय के लोग एवं प्रबुद्ध नागरिक गण्यमान बुद्धिजीवी लोग एवं जनप्रतिनिधि लोग उपस्थित थे। पदाधिकारियों ने लोगों से पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील किया।

Total Views - 68

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer