हत्या के दो नामजद आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अन्य के लिए छापेमारी जारी।

Gaya/newsaaptak.live desk बुनियादगंज थाना अंतर्गत ग्राम शेखा बीघा चौधरी टोला में विगत दिनों नईम शाह की हत्या के मामले में कांड के नामजद दो आरोपी भूषण चौधरी उर्फ वीरेंद्र चौधरी तथा गणेश चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आशय की जानकारी जिला पुलिस कप्तान आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया है।

(ssp press conference)

अपने कार्यालय कक्ष में एसएसपी आशीष भारती ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि बुनियादगंज थाना अंतर्गत ग्राम शेखा बीघा चौधरी टोला में हत्या के दो नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर कांड का खुलासा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि विगत 8 मार्च को होली के दिन एक मोटरसाइकिल चालक द्वारा किसी एक व्यक्ति को धक्का मारा गया था जिसके कारण एक पक्ष के लोगों द्वारा मोटरसाइकिल चालक के साथ मारपीट किया जाने लगा, उक्त मोटरसाइकिल चालक अपनी जान बचाने के लिए बगल के नईम शाह के घर में घुस गया था तभी इस दौरान गृह स्वामी नईम शाह द्वारा लोगों से मोटरसाइकिल चालक के साथ मारपीट नहीं करने के लिए अनुरोध किया जाने लगा इस पर आक्रोशित लोगों ने नईम शाह एवं उनके 16 वर्षीय पुत्र इमरान को ही पीटना शुरू कर दिया और वे लोग जख्मी हो गए।

इलाज के दौरान मगध मेडिकल से रेफर किए जाने पर पीएमसीएच जाने के क्रम में नईम शाह की मौत हो गई जबकि उनका पुत्र अभी भी इलाजरत है। उक्त घटना में बुनियादगंज थाना कांड संख्या 81/23 में 11 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया था, जिसके बाद एक टीम गठित कर छापेमारी की गई जिसमें उक्त दोनों आरोपी नामजद अभियुक्त थे और यह दोनों शेखा बीघा का ही रहने वाले है। कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

Total Views - 201

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer