गया जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कार्यालय में जन सुविधा के नाम पर मजाक।

Gaya: Report Chandra Bhushan Kr Editor/-गया समाहरणालय स्थित सरकार द्वारा संचालित जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कार्यालय में आरटीपीएस काउंटर पर बहाल पब्लिक सुविधा के नाम पर खानापूर्ति हो रही है आम जनों के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस मापदंड के अनुरूप बैठने की व्यवस्था में कुर्सी टूटी हुई अवस्था में जमीन पर पड़ा है.

वहीं पेयजल के नाम पर आर ओ मशीन लगा है लेकिन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में खराब पड़ा है, आम जनों के लिए आवेदन देने के लिए तथा लोक शिकायत कंप्लेंन दर्ज करने के लिए उपलब्ध कराए गए राइटिंग टेबल पर गर्दा धूल पड़ा हुआ है लगता है कितने दिनों से सफाई की वाट जोह रहा है।

देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि जिम्मेबार पदाधिकारियों के सामने सफाई व्यवस्था के नाम पर खानापूर्ति हो रही है जिसे पदाधिकारी देखकर रोज नजरअंदाज कर रहे हैं, क्योंकि कभी-कभी जिला पदाधिकारी भी सभी विभागों का औचक निरीक्षण करते हैं। गर्मी के मौसम में पब्लिक गैलरी वेटिंग एरिया में फैन बंद पड़े हैं।

इस संबंध में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुबोध कुमार से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई तो उनका चेंबर बंद पाया गया एवं अन्य कर्मी 3:00 दिन से ही अनुपस्थित थे।

Total Views - 234

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer