कई कांडों में वांछित कुख्यात नक्सली सूरज देव यादव को गुरुआ थाना क्षेत्र के अकोठरा गांव से पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Gaya: Report:- Chandra Bhushan kr गया पुलिस एवम एसटीएफ द्वारा संयुक्त रूप से नक्सलियों को धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष छापामारी अभियान के तहत सूरज देव यादव नामक वांछित कुख्यात नक्सली को गुरुआ थाना क्षेत्र के अकोठरा गांव से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस को संबोधित करते हुए एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि कई दिनों से फरार नक्सलियों की धर पकड़ के लिए एसटीएफ एवं जिला पुलिस द्वारा संयुक्त विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा था, इसी क्रम में गुरुआ थाना क्षेत्र के अकोठरा गांव से सूरज देव यादव कुख्यात नक्सली जो कई कांडों में वांछित हैं गिरफ्तार किया गया है।

Press conference ssp Ashish bharti

हाल के दिनों में सूरज देव यादव के द्वारा डोभी थाना क्षेत्र के मानसीडीह गांव के पास हरिओम कंस्ट्रक्शन के गोपालपुर से करमौनी पथ में सड़क निर्माण में लगी कंपनी के कई वाहनों को लेवी नहीं मिलने के कारण पेट्रोल छिड़क कर जला दिया गया था और काम को बंद करा दिया गया था, साथ ही कर्मचारियों के साथ मारपीट कर मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम दिया गया था। उक्त मामले के संदर्भ में डोभी थाना कांड संख्या 12/15 सूरज देव यादव एवम अन्य अपराधियों के विरुद्ध दर्ज है। वहीं सुरज देव यादव के विरुद्ध शेरघाटी थाना कांड संख्या 22/16 एवं परैया थाना कांड संख्या 70/16 पूर्व से दर्ज है जिन्हें पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी जिसे 15 मार्च को गुप्त सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।उक्त घटना में पूर्व में पांच अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Total Views - 104

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer