



गया:एडिटर चंद्र भूषण कुमार/-नगर प्रखंड अंतर्गत पंचायत रसलपुर के ग्राम गन्नू बीघा गांव के सामुदायिक भवन में जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वाधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगर प्रखंड के द्वारा स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। उक्त स्वास्थ्य मेला का नगर प्रखंड के पूर्व प्रमुख सह पंचायत समिति सदस्य सुचिता रंजनी ने विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया।
समय-समय पर हेल्थ चेकअप जरूरी: सुचिता रंजनी
उपस्थित ग्रामीण महिलाओं को सुचिता रंजनी ने संबोधित करते हुए कहा कि समय-समय पर सभी महिलाओं को हेल्थ चेकअप कराना जरूरी है जिससे शरीर में उत्पन्न होने वाली बीमारियों को पता सही समय पर हो जाता है एवं प्रारंभिक स्तर पर ही बीमारियों का इलाज सुगमता पूर्वक कम खर्च में कराना संभव है। बिहार सरकार के द्वारा लोगों को स्वस्थ रहने के लिए एवं उत्पन्न बीमारियों के मद्देनजर बेहतर इलाज के लिए सभी तरह की दवाइयों का व्यवस्था किया गया है।
शिविर में उपस्थित डॉ प्रियदर्शी ने बताया कि चर्म रोग, कैंसर, क्षय रोग एवं महिला पुरुषों को विभिन्न तरह के रोगों के लिए परामर्श जांच के उपरांत दिया गया है साथ ही साथ जरूरी दवा का भी वितरण किया गया है।
उक्त स्वास्थ्य मेला में पूर्व प्रमुख सुचिता रंजनी सहित सैकड़ों उपस्थित महिलाओं ने अपना अपना स्वास्थ्य का परीक्षण कराया जिन्हें आवश्यकतानुसार दवाइयां भी दी गई। उक्त स्वास्थ्य मेला में ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर, ब्लड जांच की भी व्यवस्था थी।
स्वास्थ्य मेला को सफल संचालन में स्थानीय समाजसेवी पूर्व वार्ड सदस्य मथुरा राम वार्ड सदस्य मीना देवी, एएनएम पुष्पा कुमारी, आशा कार्यकर्ता ने सहयोग किया।
स्वास्थ्य मेला में डॉक्टर प्रियदर्शी के द्वारा आभा कार्ड के बारे में भी विशेष जानकारी दिया गया।
क्या है ABHA CARD?
प्रत्येक नागरिक को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत उपलब्ध कराए जाने वाली कार्ड है।ये एक आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट है। इस कार्ड में व्यक्ति की स्वास्थ संबंधी संपूर्ण जानकारियां उपलब्ध रहेगी जो कि मोबाइल नंबर से ही लिंक रहेगा। इस कार्ड के माध्यम से व्यक्ति कहीं भी किसी अस्पताल में जाकर अपने स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का इलाज सुगमता पूर्वक करा सकते हैं