



Gaya/वजीरगंज। आईबीएफ इंडियन बॉडी बिल्डर फेडरेशन के तहत झारखंड बॉडी बिल्डिंग चैम्पीयनशिप में दूसरा स्थान प्राप्त कर गया जिले के वजीरगंज प्रखंड अंतर्गत दखिनगांव के प्रिंस कुमार ने क्षेत्र व अविभावकों का मान बढ़ाया है।
उसके घर वापसी पर गुरूवार को समाजसेवियों व ग्रामीणों ने उसे बधाई दी। प्रिंस के पिता रंजन सिंह मूलत: नवादा जिला के हिसुआ थाना अंतर्गत् भेलू बिगहा के रहने वाले हैं और प्रिंस कई वर्षों से वजीरगंज के दखिनगांव में रहकर एक निजी जिम में लगातार श्रम और बेहतर खानपान के माध्यम से अपने शरीर सौष्ठव को कायम रखा है। 21 वर्षीय प्रिंस कहते हैं कि युवाओं को अपने शारीरीक बल बढ़ाने के तरफ भी ध्यान देना चाहिये, यही उनके जीवन को श्रम के लायक बनाकर मुश्किल राहों को आसान बनाती है। अपने भाई व कोच आयुष सिंह के निर्देशन तथा देखरेख में मैने कसरत कर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर रहा हूँ और नेशनल चैम्पीयनशिप के लिये प्रथम स्थान के लिये क्वालिफाई करना चाहता हूँ।
ज्ञात हो की सत्र 2021-2022 में प्रिंस मिस्टर बिहार बॉडी बिल्डिंग चैम्पीयनशिप में पॉजींग करते हुए तीसरा और मेंस फिजिक में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। विगत 19 फरवरी को झारखंड बॉडी बिल्डिर्स एसोसिएशन द्वारा गिरिडीह में आयोजित बॉडी बिल्डिंग चैम्पीयनशिप में पॉजींग करते हुए दूसरा और मेंस फिजिक में पांचवां स्थान प्राप्त किया है।