



हिसुआ (नवादा )report Uday kr: हिसुआ पुलिस ने लूटकांड के दो अपराधियों को कटिहार से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि हिसुआ थाना कांड संख्या 411/22 के अभियुक्त कटिहार जिले के खोड़ा थाना क्षेत्र के जुरावगंज निवासी बैजनाथ पासवान के पुत्र धीरज पासवान तथा रामतीरथ यादव के पुत्र सुरेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि कोढ़ा गिरोह के सक्रिय इन दोनों अपराधियों ने विगत दिनों से हिसुआ बाजार में कई चोरी की घटना को अंजाम देकर खलबली मचा दिया था। इन शातिर चोरों ने मोटरसाइकिल की डिक्की को तोड़कर एवं कई लोगों को झांसा देकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। इन शातिर चोरों की गिरफ्तारी हिसुआ पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है तथा हिसुआ और नवादा जिले के कई अन्य जगहों पर की गई चोरी एवं छिनतई की घटना का पर्दाफाश होने की संभावना है।